Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Varanasi:सड़क दुर्घटना में सिपाही की हुई मौत।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

बड़ागांव, वाराणसी। स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ागांव कपसेठी मार्ग पर कोइरीपुर मोड़ से चंद कदम पहले खुशियालीपुर गांव के समीप वीआईपी ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार दो पुलिस कर्मियों को चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकला। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस दोनों को लेकर उपचार हेतु पास स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गयी जहां चिकित्सक ने एक पुलिस कर्मी को मृतक घोषित करते हुए दुसरे की हालत गंभीर बताकर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने उसे काजी सराय स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है तथा मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर मर्चरी में भेजते हुए कपसेठी थाना सहित परिजनों को सुचना दे दिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।जानकारी के अनुसार कपसेठी थाने पर तैनात 2016 बैच का सिपाही देवी लाल यादव 29 वर्ष एवं हेड कांस्टेबल मनन कुमार रविवार को सुबह 7:30 बजे वीआईपी ड्यूटी करने के लिए अपनी बाइक से बाबतपुर जा रहे थे की घटना स्थल के पास यह घटना घटित हो गयी। मृतक प्रयागराज जनपद के हंडिया थाना अंतर्गत ग्राम सरार बरौत का निवासी है। उसको 3 माह का पुत्र और ढाई साल की एक पुत्री है। सूचना मिलते ही पत्नी लक्ष्मी देवी बदहवास हो गयी। परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना से बड़ागांव और कपसेठी थाने के पुलिस कर्मियों में शोक व्याप्त हो गया।