Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Banda:बारा-गलौली का पांटून पुल ठेकेदार की मनमानी का हुआ शिकार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>ठेकेदार के खुदवाये गढ्ढे की वजह से नहीं निकल पा रहे वाहन आये दिन होते रहते हैं हादसे।

बांदा। जसपुरा ब्लाक के गलौली/बारा पांटून पुल के ठेकेदार की मनमानी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से पुल दुर्दशा का शिकार जसपुरा क्षेत्र की जनता बार—बार अपनी जान जोखिम में डालकर पुल से निकलने को मजबूूर। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को नहीं पड़ता कोई फर्क क्षेत्रीय जनता की समस्या से विगत दो सालों से ज्यादा समय से पैंटून पुल की समस्या को हल करने के लिए आप नेता पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले क्षेत्रीय जनता के साथ कई बार विभागीय अधिकारियों व पैलानी एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर इस समस्या को हल करने व ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही की मांग कर चुके हैं लेकिन ठेकेदार के तार सत्तापक्ष के बड़े नेताओं से जुड़े होने के कारण जिले का कोई भी अधिकारी ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की हिम्मत नहीं कर पाता जिससे ठेकेदार के हौंसले बुलंद हैं और जनता की जान जोखिम में।ताजा मामले में ठेकेदार ने पुल के रास्ते में एक ओर से बड़ा गड्ढा खोदवा दिया है जिससे दो व चार पहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। अभी कुछ महीनों पहले आप नेता की शिकायत पर एसडीएम पैलानी ने पुल की जांच किया था और अपनी रिपोर्ट में खामियां बताई थी लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे ठेकेदार के हौसले बुलंद हैं। पुल बंद होने का समय 15, जून के बाद होता है, फिर आखिरकार ठेकेदार ने पुल का रास्ता क्यों बंद किया। आखिर विभागीय अधिकारी कई सालों से ठेकेदार के विरूद्ध शिकायतों के बाद भी कार्यवाही करने से डर रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठेकेदार के सम्बन्ध सत्तापक्ष के बड़े नेताओं से हैं। जिले के अधिकारियों से मांग है कि पुल का रास्ता जल्द से जल्द सही कराएं जिससे क्षेत्रीय जनता को आवागमन सही तरीके से हो सके और सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए ठेका निरस्तीकरण व प्राथमिकी दर्ज करने करें।