इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बांदा। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल जनपद में पुलिसकर्मियों की सुख-सुविधाओं के दृष्टिगत तथा उन्हें कार्य करने की अनुकूल दशा प्रदान करने के उद्देश्य से लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने थाना मटौन्ध पर बने थाना कार्यालय के उच्चीकृत/सुन्दरीकृत भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक मटौन्ध राममोहन राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।