इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बाराबंकी। ज़िला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत जनपद में कुल 21 चेक पोस्ट स्थापित किये गये हैं। प्रत्येक चेक पोस्ट पर स्थाई निगरानी टीम प्रभारी तैनात किये गये हैं। कुल 63 स्थाई निगरानी टीम प्रभारी चेक पोस्ट पर तैनात किये गये हैं। प्रभारी स्थायी निगरानी टीम, जिला वन अधिकारी आकाश दीप वधावन ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 9 उड़न दस्ता टीमें गठित हैं। प्रत्येक विधानसभा में एक समय पर 3 उड़न दस्ता टीमें जांच कार्य करती हैं। उन्होंने बताया कि चेक पोस्ट पर कुल 4440 वाहनों की जांच स्थाई निगरानी टीम प्रभारियों द्वारा की गयी। जांच के समय किसी प्रकार की नकदी व सामग्री नहीं पायी गयी।उनके अनुसार 26 अप्रैल से 11 मई तक कुल 45200 वाहनों की जांच चेक पोस्ट पर की गयी है।