Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur: तबेला पर सो रहे वृद्ध की कुल्हाड़ी से की हत्या, शव को जमीन में खोद करके गाड़ा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>पुलिस ने 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पिता—पुत्र को किया गिरफ्तार।

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के आलम गीरपुर में वृद्ध की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी और शव को मिट्टी में छिपाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के बेटे की तहरीर पर बाप—बेटे समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस दो आरोपी बाप बेटे को गिरफ्तार भी कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरबसपुर गांव निवासी 65 वर्षीय लालजी यादव सोमवार की रात घर से खाना खाकर दो किलोमीटर दूर आलमगीरपुर स्थित पाही एवं तबेला पर सोने चले गए। वहां उनकी पत्नी सोनी देवी भी मौजूद थीं। सोमवार की 10 बजे रात में चार लोग लाठी—डंडा एवं धारदार हथियार लेकर पहुंचे।आरोप के अनुसार धर्मेंद्र निषाद व उनका बेटा आजाद निषाद ताबतोड़ कुल्हाड़ी से सोये लालजी के शरीर पर वार करने लगे जिससे लालजी बचाने के लिए चिल्लाने लगे। शोर सुनकर सोनी देवी चिल्लाते हुए कुछ दूर भाग खड़ी हुई। इसके बाद लालजी की मौके पर हत्या करके उनके शव को आरोपी घसीटते हुए 300 मीटर दूर ले गये और गड्डा खोदकर मिट्टी में तोप दिये। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। वहां काफी संख्या में हरबसपुर के लोग व पुलिस पहुंची।मृतक की पत्नी सोनी देवी की निशानदेही पर मिट्टी से शव निकाला गया तो सर, सीने व गले में गहरे घाव मिले। पुलिस ने मृतक लालजी के शव को कब्जे में ले लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गयी। मृतक के पुत्र राजेश यादव की तहरीर पर आरोपी धर्मेंद्र निषाद, उसका बेटा आजाद निषाद एवं दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी बाप—बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गांव में तनाव बना हुआ है जिसे देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।