Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:नेहरूनगर में सीएचसी पर नहीं मिले चिकित्सक,मरीज दवा के लिये पीटता रहा दरवाजा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सिरकोनी, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर में सोमवार की रात को पेट दर्द से परेशान मरीज दरवाजा पीटता रहा परन्तु सीएचसी पर कोई भी चिकित्सक नहीं मिला। हारकर मरीज वापस निजी चिकित्सक के पास गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर रात में चिकित्सक के न रहने की शिकायत काफी दिनों से थी। सोमवार को साढ़े नौ बजे एक युवक पहुंचा। उसको पेट में दर्द, चक्कर आदि की शिकायत थी। वह जाकर स्वास्थ्य केंद्र का दरवाजा खटखटा रहा था। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस बारे में जब केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजीव कुमार ने बताया कि रात को हमसे जब किसी ने फोन करके बताया कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मौजूद नहीं है। तब मैंने तत्काल ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विपुल कुमार तथा डॉ ज्ञानदीप ने बताया कि वे लोग खाना खा रहे थे। जब तक बाहर निकलते मरीज जा चुका था। उन लोगों ने मुझे अपना मौके का फोटो व्हाट्सएप पर भेजा। उधर मरीज तथा अन्य लोगों ने कहा कि 11 बजे तक हम मौके पर थे। कोई भी वहां नहीं मिला। इस बारे में एडिशनल मुख्य चिकिसाधिकारी डॉ राजू कुमार ने कहा कि शिकायत के आधार पर सीसी टीवी फुटेज मंगवाकर उचित कार्यवाही होगी।