Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:बच्चों का मुंह मीठा कराकर प्रधानाचार्य ने दी बधाई।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल निकामुद्दीनपुर में कक्षा 12वीं की छात्रा मुन्तहा अकमल ने 93 प्रतिशत, नजीफा मतलूब 91 प्रतिशत, आस्था जायसवाल 86 प्रतिशत, श्रेया 85 प्रतिशत, यशस्वी ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं 10वीं में पियूष 96 प्रतिशत, प्रथम विश्वकर्मा 95 प्रतिशत, रौनक मौर्य 95 प्रतिशत, समीर 95 प्रतिशत, शिखा 94 प्रतिशत, सृष्टि 94 प्रतिशत, विकास 93 प्रतिशत, उत्कर्ष 93 प्रतिशत, आदित्य यादव 93 प्रतिशत, प्रीती 93 प्रतिशत, अंकित यादव 91 प्रतिशत, कलश गुप्ता 91 प्रतिशत, वंशिका सिंह 90 प्रतिशत, तृषा ने 90 प्रतिशत अंक हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रबंधक नोमान खां, प्रधानाचार्य तोषी सिंह, रीना सिंह सहित सभी शिक्षकों ने छात्र—छात्राओं का मुंह मीठाकर बधाई दिया।