इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>एबीएस इण्टरनेशनल स्कूल का शत-प्रतिशत रहा परिणाम।
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एबीएस इण्टर नेशनल स्कूल में सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा में शुभम साहू पुत्र मनोज साहू 98.2 प्रतिशत, आर्यन मौर्या पुत्र अनिल मौर्या 93.2 प्रतिशत, तन्मय मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा 91.8 प्रतिशत, अंशुमान द्विवेदी पुत्र गिरीश द्विवेदी 91.4 प्रतिशत, अंकुर यादव पुत्र हरिशंकर यादव ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं इण्टरमीडिएट में छात्र विवेक गुप्ता (मैथ) पुत्र दिनेश 91 प्रतिशत, श्रेया यादव (मैथ) पुत्री सुरजीत यादव 90 प्रतिशत, श्रेया यादव (मैथ) पुत्री लक्ष्मीशंकर 89 प्रतिशत, श्रुति यादव (मैथ) पुत्री राहुल 86.6 प्रतिशत, पलक निगम (आर्ट्स) पुत्री राजेश निगम ने 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। साथ ही हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के छात्रों का सम्मानजनक अंक रहा। शत—प्रतिशत परिणाम से चेयरमैन संजय सिंह व डायरेक्टर सतीश सिंह ने कहा कि बच्चों की लगन व शिक्षकों के मेहनत से सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए जिन्होंने विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया। समस्त स्टाफ ने टॉपर बच्चों को शुभकामनाएं दीं।