Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:मतगणना एवं पार्टी रवानगी स्थल का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सरायख्वाजा, जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र मांदड़ ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मूल्यांकन भवन में बने मतगणना स्थल, पार्टी रवानगी स्थल, स्ट्रांग रूम निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना स्थल में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की क्रमवार जानकारी प्राप्त करते हुये उनके दायित्व के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी विधानसभावार बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। वहां सीसीटीवी रूम और कमिशनिंग रूम का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।