इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
प्रतापगढ़। कोतवाली देहात के भदोही गांव निवासी 42 वर्षीय देवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र स्व. अवधेश सिंह रोजगार सेवक थे। मंगलवार दोपहर स्कूल में छुट्टी के बाद अपनी बेटियों को लिवाकर घर जा रहे थे। बड़नपुर गांव में कटरा मेदनीगंज मार्ग पर सामने से आई कुंडा फायर इंस्पेक्टर की पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद देवेंद्र प्रताप सिंह को पिकअप ने करीब 500 मीटर घसीटा। इससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर चौकी प्रभारी सिटी सूर्य प्रताप सिंह पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनों बेटियों को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल भेजवाया। इंस्पेक्टर और चालक पिकअप छोड़कर हट गए।