इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
डलमऊ, रायबरेली। संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने की वजह से घर की गृहस्थी सहित कीमती सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंबेडकर नगर मजरे थुलरई में दोपहर लगभग 1.30 बजे भुल्ला देवी की झोपड़ी में आग की लपटें उठना शुरू हो गयी। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। आग की चपेट में आने से एक बकरी व अन्य जानवर भी झुलस गए। आग बुझाने व बकरी को बचाने के प्रयास में भुल्ला की बहू रोहिणी झुलस गई। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों के मुताबिक बिजली का तार कटकर गिरने की वजह से आग लगी है। सूचना मिलने तक कोई भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंचा था।