- वाटर कूलर का पानी बह रहा सड़क पर
- आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे दर्शनार्थी
कृष्णा सिंह @ इंद्रा एक्सप्रेस
अयोध्या। बीते लोकसभा चुनाव में जब से भाजपा अयोध्या हारी है तब से विपक्ष अपने भाषणों में इस बात का जिक्र करने से नहीं चूक रहा हो चाहे वह राहुल गांधी हो, अखिलेश यादव हो या फिर चंद्रशेखर... ये सभी नेता बीजेपी को अयोध्या हारने पर चिढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इन सबके इतर अयोध्या में समस्याएं मुंहबाए खड़ी है। ताजा मामला दशरथ महल का है। यहां पर दर्शनार्थियों के लिए तो वाटर कूलर लगाया है लेकिन एक तरफ जहां इस वाटर कूलर से दर्शनार्थियों को राहत है तो दूसरी तरफ उनके लिए आफत भी है। वजह यह है कि इस वाटर कूलर का पानी सड़क पर बह रहा है जिसके चलते दशरथ महल के रस्ते पर फिसलन हो गई है। लिहाजा आने-जाने वाले राहगीर कितना भी बचके जाए वह फिसलकर गिर जा रहे हैं जिससे वह चोटिल हो रहे हैं।
हनुमानगढ़ी से श्री राम जन्मभूमि भक्ति पथ मार्ग पर दशरथ महल के सामने सड़क पर नगर निगम द्वारा वाटर कूलर लगाया गया है। इस कूलर का पानी सड़क पर बहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार नगर निगम से की गई लेकिन लगता है वह कान में तेल डालकर सो गए हैं। जब जनता की समस्याओं को दरकिनार किया जाएगा तो अयोध्या क्या एक दिन ये लोग काशी, मथुरा भी हारेंगे। वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि समस्या अभी तक संज्ञान में नहीं था जल्द ही इसको ठीक करा दिया जाएगा।