Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : श्री बजरंग इंटर कॉलेज में मनाया गया विश्व योग दिवस

जौनपुर। विश्व योग दिवस के अवसर पर बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित श्री बजरंग इंटर कॉलेज, घनश्यामपुर में विभिन्न प्रकार के योगासनों के माध्यम से योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद तिवारी ने कहा कि नियमित योग से शरीर के साथ-साथ आत्म शक्ति भी मजबूत होती है। योग करने से हम हमेशा खुद को तरोताजा महसूस करते हैं। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक के रूप में अवधेश तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक मयाशंकर तिवारी, शशिभूषण मिश्र, राजेश मिश्र, संजय तिवारी, रामसागर सिंह ,अजीत प्रताप सिंह, हृदय प्रकाश मिश्रा,रमाशंकर शुक्ल, राहुल गिरी,संजय चतुर्वेदी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, संतोष तिवारी, संतोष चतुर्वेदी, विजय प्रकाश, अनिल उपाध्याय समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों ने विभिन्न आसनों में योग किया। कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने जौनपुर स्थित अपने आवास पर योग किया तथा सभी को विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं दी।