इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
प्रतापगढ़। जेठवारा क्षेत्र के नौबस्ता गांव निवासी त्रिभुवन सिंह 55 पुत्र गंगा प्रसाद सिंह परिवार सहित नैनी प्रयागराज में रहते थे। जहां से उनकी चुनाव में ड्यूटी मिर्जापुर लगी थी। शुक्रवार की दोपहर उनकी हीट स्ट्रोक होने से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई। देर रात मौत की सूचना पैतृक गांव नौबस्ता पहुंची तो स्वजनों में शोक छा गया। सुबह मिर्जापुर से एम्बुलेंस द्वारा शव को मृतक त्रिभुवन नाथ सिंह का घर लाया गया तो पूरा गांव शोक में डूब गया। पत्नी रीता सिंह दहाड़ मार मार कर रोने लगी, उसके बाद स्वज्जनों ने उन्हें तत्काल अंतिम संस्कार के लिए श्रृंगवेरपुर ले जाया गया। मृतक त्रिभुवन नाथ सिंह के तीन बच्चे हैं। इसमें दो बेटे वह एक बेटी है। सबसे बड़ा बेटा अमित सिंह, आलोक सिंह, सबसे छोटी बेटी अंकिता तीनों बच्चे हैं। अभी किसी की शादी नहीं हुई है, त्रिभुवन सिंह परिवार सहित प्रयागराज नैनी में रहते थे। वहीं से उनकी ड्यूटी मिर्जापुर चुनाव में लगाई गई थी।