Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Banda:चलती एम्बुलेंस में गूंजीं किलकारी अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने बच्चियों को दिया जन्म।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

बांदा। 108 एंबुलेंस से गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल ले जाय जा रहा था। इसी दौरान अचानक महिला का प्रसव पीड़ा बढ़ गया और एम्बुलेंस में ही डिलवरी करनी पड़ी। 108 एंबुलेंस में एक महिला ने दो बच्चियों को जन्म दिया। जानकारी के अनुसार तिंदवारी विकास खंड के जौहरपुर गांव की राधा पत्नी जय सिंह 27 साल को गुरुवार की दोपहर प्रसव पीड़ा हुई जिस पर परिजनों ने प्रसव पीड़ा की जानकारी 108 एंबुलेंस को दी। 108 एंबुलेस मौके पर पहुंची और न्यु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी लेकर जा रही थी।अस्पताल से लगभग दो किलोमीटर पहले ही महिला की एंबुलेस में ही डिलीवरी हो गई जहां उसने दो बच्चियों को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद दोनों नवजातों के साथ महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें भर्ती कराने के बाद डॉक्टरों ने मां और दोनों बच्चियों की जांच की। डॉक्टरों का कहना है कि मां और दोनों बच्चियां स्वस्थ्य हैं। फिलहाल उन्हें निगरानी में रखा गया है। स्वस्थ्य बच्चियों के जन्म के बाद परिवार वालों ने भी राहत की सांस ली और 108 की टीम का आभार जताया। स्थिति खराब देख वाहन में कराना पड़ा डिलीवरी। 108 एंबुलेंस के पायलट आशीष कुमार और ईएमटी हर्षित सिंह ने बताया कि वे वे महिला को लेकर तिंदवारी जा रहे थे तभी रास्ते में अस्पताल से दो किलोमीटर पहले महिला की तबीयत बेहद बिगड़ गई। उसकी खराब हालत को देखते हुए रास्ते में ही डिलीवरी कराने का फैसला लेना पड़ा लेकिन वे जानते थे कि महिला की स्थिति खराब है। ऐसे में गंभीर स्थिति देखते हुए महिला के दर्द को देखते हुए यह फैसला लेना पड़ा। वहीं एंबुलेस अधिकारी शुभम सिंह तोमर ने पायलेट तथा ईएमटी को बधाई दिया हुआ है।