इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
रामपुर,जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव के दलित बस्ती में रविवार की में रात अज्ञात चोरों द्वारा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर चुरा ले जाने की सूचना प्राप्त हुआ है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम भरथीपुर के रामपुर-सकरा मार्ग पर दलित बस्ती में लगा हुआ 25 केवीए का ट्रांसफार्मर अज्ञात चोरों ने चुरा ले गये। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और बिजली विभाग को दिया। जिसपर बिजली विभाग के जेई अरविंद पटेल ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज करने के लिए रामपुर थाना में लिखित तहरीर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष रामपुर मनोज पाण्डेय ने बताया कि ट्रांसफार्मर गायब होने की सूचना मिली है। जांच किया जा रहा है। जांच करने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।