Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:70वां स्थापना दिवस भारतीय मजदूर संघ का मना।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। भारतीय मजदूर संघ का 70वां स्थापना दिवस समारोह नगर के वाजिदपुर तिराहे पर मनाया गया जहां बताया गया कि इस संगठन की स्थापना 23 जुलाई 1955 में स्व दंतोपंद ठेगडी जी ने किया था। परिणाम स्वरूप यह विशाल सगठन समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में स्थापित है।इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि किसी गरीब मजदूर के साथ जुल्म, अत्याचार, शोषण यदि होता है तो यह संगठन पूरे दमखम के साथ लड़ाई लड़ने कोमैदान में आ डटेगा। कुल मिलाकर मजदूरों के साथ अन्याय कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कार्यक्रम में विद्युत् विभाग से विवेक सिंह एवं वशिष्ठ नारायण तिवारी भारी संख्या बल के साथ भाग लिये। वहीं प्रदीप सिंह, जनार्दन सिंह, पवन कुमार,चंद्रभूषण यादव, नितीश कुमार, राघवेंद्र उपाध्याय, रंजन यादव, गोविन्दमणि तिवारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फूलचंद्र भारती एवं संचालन प्रदीप सिंह ने किया। अंत में विवेक सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।