Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:प्रत्येक दशा में पूर्ण हो अक्टूबर में निर्माणाधीन सीवरेज योजना का कार्य।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>राज्यमंत्री ने धीमी प्रगति पर जताई अप्रसन्नता।

जौनपुर।राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव एवं जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड द्वारा अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत जौनपुर शहर के लिए निर्माणाधीन सीवरेज योजना की समीक्षा बैठक उ.प्र. जल निगम (नगरीय) के अधिकारियों तथा कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा.लि., नोएडा (उ.प्र.) के प्रतिनिधियों के साथ पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन में की गई।समीक्षा बैठक में परियोजना की धीमी प्रगति पर एवं अन्य खोदी गयी सड़कों के समयान्तर्गत मोटरेबल व स्थायी पुनर्स्थापन न किये जाने से जनमानस को आवागमन में हो रही असुविधा पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन , प्रा.लि., नोएडा (उ.प्र.) के महाप्रबन्धक फतेह शर्मा को कड़े निर्देश दिये गये कि 5 अगस्त 2024 तक प्रत्येक दशा में टी. एण्ड पी. के साथ-साथ श्रमिकों की संख्या 500 तक बढ़ाते हुए अवशेष सीवरेज के समस्त कार्यों को माह अक्टूबर 2024 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाये।अधिशासी अभियंता को भी निर्देशित किया गया कि उक्त के कड़ाई से अनुपालन के लिए फर्म के महाप्रबंधक से अगले 5 दिनों में एफिडेविट लेकर उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाये। जिन वार्डों, मोहल्लों में सीवर लाइन संचालित है, वहां पर अवशेष समस्त सीवरेज कार्यों यथा गृह संयोजन, रोड पुर्नस्थापन एवं लम्बित गैप को पूर्ण करने का वर्क प्लान भी 5 दिवस के भीतर प्रस्तुत किया जाय। इस दौरान अधिशासी अभियन्ता व सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर, निर्माण खण्ड, उ.प्र. जल निगम (नगरीय) सचिन सिंह एवं कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा.लि., नोएडा (उ.प्र.) के महाप्रबन्धक फतेह शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर अर्पित सिंघल व डीपीएम निर्वेश त्यागी सहित अन्य उपस्थित रहे।