Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:सभासदों ने किया नगर पंचायत अध्यक्ष, ईओ के खिलाफ़ प्रदर्शन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>डेढ़ वर्ष बाद भी सभासदों के प्रस्ताव पर नहीं हुआ कोई काम।

बदलापुर, जौनपुर। रविवार को बदलापुर नगर पंचायत कार्यालय गेट पर पहुंचे करीब एक दर्जन सभासदों ने अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिए। बताते चलें कि आक्रोशित सभासदों ने अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन के कार्यप्रणाली से नाराज होकर नगर पंचायत कार्यालय पर ही विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि करीब डेढ़ वर्ष बीत गया, लेकिन सभासदों द्वारा विकास कार्यों के लिए दिए गए एक भी प्रस्ताव पर कार्य नहीं हुआ।

>सिर्फ जाति विशेष का कार्य कराने का आरोप।

अध्यक्ष व ईओ द्वारा हम सभी सभासदों के प्रस्ताव और प्रार्थना पत्रों को कूड़ेदान में फेंकने का आरोप लगाएं है। सभासदों ने यह भी आरोप लगाया कि नगर पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी है, पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। सिर्फ जाति विशेष का कार्य हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि कार्य कुछ हो रहा है चेक कुछ और काटा जा रहा है। डस्टबिन नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सड़ रही है, लेकिन बदलापुर नगर पंचायत वार्ड व सार्वजनिक स्थलों पर देखने को नहीं मिल रही है।

>100 सफाईकर्मियों का वेतन, वार्डों में नहीं दिखते।

आरोप है कि नगर पंचायत कार्यालय से हर माह करीब 100 से अधिक सफाई कर्मियों का वेतन उठाया जाता है‌, जबकि नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड नामित है, हर वार्ड में दो से अधिक सफाईकर्मी दिखाई नहीं देते। हम सभासदों द्वारा विकास के लिए दिए गए प्रस्तावों को अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कचरा के डिब्बे में फेंककर अपने मन मुताबिक प्रस्ताव के आधार पर सिर्फ अपने चहेतों के हित में मानक के विपरीत कार्य कराते हैं। 

>अब मनमानी नहीं चलेगी।

उपस्थित सभासदों द्वारा अपने नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी पर और कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब मनमानी नहीं चलेगी, यदि हम सभासदों की बात नहीं सुनी गई तो धरना प्रदर्शन के साथ साथ तालाबंदी कर आगे उग्र होने की चेतावनी भी दिए है‌। इस मौके पर बदलापुर नगर पंचायत के सभासद राजेश साहू, अमरजीत राजा, लक्ष्मण सिंह, पुष्पा सरोज के पति इंद्रजीत सरोज, कंचन के पति ओमप्रकाश, नागेन्द्र कुमार उर्फ राजू प्रतिक्षा सिंह के पति मोहित सिंह, फूल चंद विश्वकर्मा, रूबी नाजियां के पति शेर अली, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय उर्फ बबलू, संदीप शुक्ला आदि लोग रहे।