Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:दो लावारिश शव एक साथ हुई दफन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। पिछले करोना काल से लावारिश लाश को दफनाने का कार्य कर रही मुस्लिम लावारिश लाश इंतजामिया कमेटी ने एक बार पुन एक साथ दो शव को दफन करवाया एक शव थाना बक्सा से प्राप्त हुआ था जिसके बारे में पुलिस ने बताया की रेल्वे ट्रैक पर मिला था हालत क्षत विषत थी। हुलिया से वारसी फकीर बाबा प्रतीत हो रहा था। दूसरा शव शहर कोतवाली के भंडारी चौकी पुलिस ने जिला अस्पताल से मिला बताया, दोनो शव को प्रशासन ने पोस्ट मार्टम के बाद कमेटी को सौंप दिया। जिसको दरगाह हम्ज़ा चिस्ती स्थित कब्रस्तान पर दक्षिण तरफ दफनाया गया। नमाज ए जनाजा हाफिज यूसुफ ने अदा किया, अध्यक्ष रियाजुल हक ने बताया की जिन शवो की 72 घंटे रखने के बाद कोई सिनाख्त नही होती उन शवो को हमारी कमेटी दफनाने का काम करती है,इसके लिए प्रशासन से कोई शुल्क नहीं लिया जाता, यह सारा कार्य आपसी सहयोग से संपन्न होता है। इस मौके पर मुख्य रूप से मास्टर मेराज,बख्तियार आलम, डॉक्टर सरफराज जफराबाद, तहसीन शाहिद सभासद,डॉक्टर चांद बागवान, डॉक्टर मिस्कत ,डॉक्टर इरफान अहमद खान नोबेल हॉस्पिटल, डॉक्टर मोइनुद्दीन डेंटिस्ट,शाह आलम वारसी,हाफिज माज हलिमी,तफसीर मेहंदी,शैख सलीम का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर पुलिस विभाग से आरक्षी योगेश कुमार कोतवाली से और उमेश कुमार बक्सा सहित होम गार्ड सुभाष मौर्य,छवीनाथ आदि मौजूद रहे।