इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>हैदरपुर बाजार में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन।
नौपेड़वा, जौनपुर। भीषण गर्मी में विद्युत कटौती से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को हैदरपुर बाजार में बक्शा तेजीबाजार सड़क मार्ग को जाम कर घंटों धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।मौके पर पहुँचे उच्चाधिकारियों से ग्रामीणों की वार्ता शाम तक जारी रही। ग्रामीणों का कहना है कि बीते एक माह से विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही है। बीते दो दिन पहले 4 गावों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह काट दी गयी थी। तेजी बाजार के सहोदरपुर गांव में बना विद्युत उपकेन्द्र से संचालित होने वाली विद्युत आपूर्ति इधर बीच खराब होने के कारण सुबह करीब दस बजे हैदरपुर निवासी डॉ. प्रभात विक्रम सिंह, प्रधान पुत्र देवेश सिंह कुन्दन के नेतृत्व में दर्जनों लोग बाजार में पहुँच तख्ता रख सड़क जाम कर दिया। बिजली कटौती को लेकर बाजार में सड़क जाम करने की खबर पर थोड़ी ही देर में हैदरपुर, मखदुमपुर, जंगीपुर, गैरीखुर्द, मुरैलापुर आदि गांव के सैकड़ों लोग जाम स्थल पर पहुँच अपनी मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।ग्रामीण विद्युत विभागकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। देवेश सिंह कुंदन ने बताया कि बीते करीब एक माह से विद्युत आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। बीते रविवार को मुरैलापुर बॉर्डर से गैरीखुर्द जाने वाली विद्युत तार किसी ने काट दिया था। जिससे हैदरपुर, गैरीखुर्द, खुंशापुर गांव की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई थी जिसे विभाग द्वारा सोमवार को दोपहर दो बजे जुड़वाया गया। जाम की सूचना पर पहुँचे सीओ सिटी, क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा, विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई, एसओ तेजीबाजार व बक्शा एसओ यूपी सिंह ने ग्रामीणों से वार्तालाप करते हुए बिजली समस्या का हल निकालने के आश्वासन देते रहें। शाम तक धरना प्रदर्शन जारी रहा इस दौरान आपूर्ति बन्द रही। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय सिंह पप्पू नरी प्रधान चंचल सिंह, पूर्व प्रधान मगनलाल विश्वकर्मा, भवनेश मिश्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।