Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : उत्सव के रूप में मनायें स्कूलों में नामांकन अभियान: दिव्या शुक्ला

प्राथमिक विद्यालय बथुआवर व ताहिरपुर में प्रवेश उत्सव आयोजित
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में सोमवार को आयोजित प्रवेश उत्सव मेले को संबोधित करते हुए जिला दिव्यांग अधिकारी दिव्या शुक्ला ने कहा कि स्कूलों में प्रवेश उत्सव के रूप में मनाए। इसके लिए शिक्षक अभिभावकों के साथ मिलकर विशेष अभियान चलायें।
जिलाधिकारी द्वारा बनाए गए निपुण टास्क फोर्स के सदस्य के रूप में उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक व अन्य सहयोगी उपस्थित पाए गए। उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना के तहत बनाए गए भोजन को छात्रों के साथ बैठकर किया। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक पाया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह सहित अन्य शिक्षकों के कार्यों की सराहना किया। विद्यालय की साफ सफाई, दिव्यांग शौचालय की स्थिति सही पाया। प्रत्येक कक्षा लाइब्रेरी के साथ स्मार्ट क्लास और बैठने की व्यवस्था अच्छे ढंग से मिलने पर तारीफ किया।
उन्होंने अभिभावकों से कहा कि परिषदीय स्कूलों में सारी ब्यवस्था माैजूद है। आप अपने बच्चों का प्रवेश ऐसे ही स्कूलों में कराएं। प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में आयोजित प्रवेश उत्सव मेला में खंड शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने अभिभावकों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक अमित सिंह सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक मौजूद थे।