Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Varanasi:गंगा में नाव से गिरी आगरा की महिला का कैथी में उतराया मिला शव।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>छह दिन पहले पति और परिवार वालों के साथ काशी भ्रमण पर आई थीं अर्चना गुप्ता।

वाराणसी।पिछले 6 दिन पहले परिवार के साथ काशी भ्रमण करने आईं आगरा शहर के कमला नगर की अर्चना गुप्ता (55) रविवार की रात में गंगा आरती देखने के बाद नौका विहार करते समय अस्सी घाट के सामने गंगा में डूब गई थीं। काफी तलाश के दौरान शुक्रवार को मार्कण्डेय महादेव स्थित कैथी घाट के पास उनकी लाश उतराई हुई मिली। करीब छह दिन की परिवार की जबर्दस्त बेचैनी के बाद उनके जीवित बचने की उम्मीद खत्म हो गई।गौरतलब है कि नौका विहार के दौरान अस्सी घाट के सामने पहुंचने पर संतुलन बिगड़ने के कारण अर्चना गुप्ता गंगा में गिर गई थीं। जबकि स्थानीय लोगों का कहना था कि जिस नाव पर अर्चना गुप्ता बैठी थीं उस नाव को पीछे से आए नाव ने टक्कर मार दी थी। इससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गंगा में गिर गईं।

>पति ने दी थी पुलिस और कंट्रोल रूम को सूचना।

महिला के गंगा में गिरते ही उनके पति कृष्ण कुमार गुप्ता समेत अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। महिला के पति ने तत्काल पुलिस और कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी। इसी दौरान नाव चला रहा नाविक भी महिला को बचाने के लिए गंगा में कूदा, लेकिन पानी की धारा तेज होने के कारण अर्चना गुप्ता का पता नहीं चला। नाव पर कुल 9 लोग सवार होकर नमो घाट से चले थे। गंगा आरती देखने के बाद अस्सी घाट की ओर उनका नाव आ रहा था तभी यह हादसा हो गया। महिला की तलाश के लिए एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें बुलाई गईं जो पिछले 6 दिनों से उनकी तलाश कर रही थीं। बता दें कि कृष्ण कुमार गुप्ता अपनी पत्नी अर्चना गुप्ता अन्य लोगों के साथ शनिवार सुबह आगरा से वाराणसी पहुंचे थे। इसके बाद गोदौलिया क्षेत्र के एक होटल में परिवार के लोग ठहरे थे।

>बाबा का दर्शन कर नौका बिहार करने निकला था परिवार।

परिवार ने रविवार की सुबह बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद काशी भ्रमण किया। इसके बाद शाम को गंगा आरती और नौका विहार करने के लिए निकले थे। नाव गंगा की धारा में थी तभी यह घटना घट गई और पति-पत्नी का साथ हमेशा के लिए छूट गया। अर्चना गुप्ता के बचे रहने की उम्मीद में पूरा परिवार परेशान होकर घाटों पर जगह-जगह उनकी खोज कर रहा था। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें लगी रहीं लेकिन कहीं पता नही चल रहा था।आज शव मिलने की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे.। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।