Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Azamgarh: ग्रामवासी जल निकासी की व्यवस्था न होने से परेशान, किया विरोध प्रदर्शन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

आजमगढ़। विकास खंड अहिरौला की ग्राम पंचायत सुल्तानीपुर के पुरवा मेंहदवारा में ग्रामीणों ने जलजमाव की समस्या को लेकर गांव में ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पिछले कई वर्षों से जल जमाव की समस्या है।गांव के मुख्य मार्ग पर लगभग दो फीट से अधिक बारिश का पानी लगा हुआ है जिसके चलते ग्रामीणों के आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। बच्चे और बुजुर्ग पानी में फिसल कर गिर जाते हैं। इस समस्या के निस्तारण के संबंध में कई बार ग्रामीणों ने विकास खंड कार्यालय, तहसील स्तर पर एवं जिला स्तर के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन समस्या का अभी तक निस्तारण नहीं किया गया। गांव के ही रामबचन राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम सभा में नाली का निर्माण तो किया गया है जो अब अस्तित्वविहीन है जिस नाली से न नाबदान का पानी और न ही बारिश का पानी निकलता है जिसके चलते जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है गांव के मुख्य मार्ग पर जलजमाव की समस्या से हम ग्रामीणों और राहगीरों को आने-जाने में काफी समस्या हो रही है।
शिवकुमार ने आरोप लगाया कि बारिश का पानी एकत्रित हो गया है जो पूरी तरह से नाबदान में तब्दील हो गया है जिससे दुर्गंध आ रही है। हम लोगों को आने-जाने में और साथ ही रहने में समस्या हो रही है।गंगा सागर ने बताया कि पानी एकत्रित होने के कारण पानी में कीड़े मकोड़े उत्पन्न हो गए हैं और लोग बीमार पड़ रहे हैं। बारिश के पानी के चलते हमारे गांव में रिश्तेदार भी आना बंद कर दिए हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। इतना ही नहीं, जब कोई बीमार पड़ता है तो उसे चारपाई पर लाना पड़ता है। इस समस्या से प्रशासन पूरी तरह से मुख मोड़ लिया है। हम ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो हम ग्रामीण ब्लॉक परिसर में विशाल धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।श्यामकेश पाल ने बताया कि इस समस्या से कई बार ग्राम प्रधान को अवगत कराया गया लेकिन ग्राम प्रधान वोट की राजनीति कर रहे हैं। हम ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। ग्राम प्रधान द्वारा ही यह समस्या उत्पन्न की गई है।इस संबंध में एडीओ पंचायत अमरजीत सिंह ने बताया कि सचिव एवं ग्राम प्रधान से कहकर ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर सोनू, हरि लाल, गायत्री, शिव, आरती, मेवाती, महेश, रामकेश, सुमित्रा, मोना, शांति, साधना, गीता, रवि, अंजना, विनोद कुमार, रमेश, शीला, अमरनाथ, लीला, पाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।