Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Varanasi:एमएलसी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलायी शपथ।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

राजातालाब, वाराणसी। विश्वकर्मा मंडल काशी राजा तालाब स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में रविवार को विश्वकर्मा मंडल काशी राजा तालाब के संरक्षक एवं चुनाव अधिकारी विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित विश्वकर्मा समाज के चौधरी एवं पदाधिकारियों की बैठक के दौरान प्रबंध समिति का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ।इस दौरान अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से हीरा लाल विश्वकर्मा को लगातार तीसरी बार अध्यक्ष तथा डॉ राकेश शर्मा को उपाध्यक्ष, दिनेश विश्वकर्मा को महामंत्री, नंद लाल विश्वकर्मा को उपमंत्री, लाल बहादुर विश्वकर्मा को कोषाध्यक्ष, शिवराम विश्वकर्मा को लेखा परीक्षक सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी एवं एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने अंगवस्त्रम के साथ माला पहनकर स्वागत किया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने ईमानदारी के साथ अपने पद की गरिमा को बनाए रखने हेतु संकल्प लिया। इस दौरान संरक्षक श्री विश्वकर्मा ने विश्वकर्मा समाज के लोगों की उत्थान के लिए हर संभव मदद हेतु हर संभव तैयार रहने का वादा करते हुए उपस्थित समाज के लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करने का अपील किया, क्योंकि शिक्षा ही भाग्य की कुंजी है जिससे अपने परिवार के साथ समाज का भी ऊंचाइयों की बुलंदी पर ले जाने में सहयोग प्रदान करेगी। कार्यक्रम का संचालन शिवराम विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर ओंकारनाथ विश्वकर्मा, सुरेश शर्मा, सुधीर वर्मा उर्फ राजू, रामचंद्र गौतम, राजू विश्वकर्मा, लीलापति शर्मा, लालमन विश्वकर्मा, सुशील विश्वकर्मा, संत लाल विश्वकर्मा, माधुरी विश्वकर्मा सहित तमाम लोग लोग उपस्थित रहे।