इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
नानपारा, बहराइच। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शफीक कुरैशी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उपजिलाधिकारी नानपारा से नानपारा गांधी पार्क की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से गांधी पार्क के सुंद्रीकरण कराए जाने की मांग की गयी। साथ कहा गया कि गांधी पार्क में पूज्य बापू जी की प्रतिमा लगायी जाय।पार्क में अवैध रूप से गाड़ी पार्किंग करने वालों तथा पार्क को जुआ एवं नशे का अड्डा बनाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाय। श्री कुरैशी ने कहा कि आजादी की दीवानों के याद में बना गांधी पार्क आज रख—रखाव के अभाव में अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। पार्क में कूड़े का ढेर गाड़ियों का पार्किंग स्थल एवं जुआड़ी व नशेड़ियों का अड्डा बना गया। प्रशासन से मांग की गई कि यदि पार्क के रख—रखाव की उचित व्यवस्था एवं सुन्दरीकरण नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने पर बाध्य होगी। इस अवसर पर जिम्मेदार अंसारी बलहा ब्लाक अध्यक्ष, प्रेम कुमार वर्मा, नसीम बाबा, समीम, भोले कुरैशी, शकील रंगरेज, रमाकांत तिवारी, शिवकुमार आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।