Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Varanasi: डीएम ने हर घर तिरंगा अभियान में दिखाया हरी झण्डी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

वाराणसी। कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय से आज हर घर तिरंगा अभियान का आगाज हुआ।इस अभियान को जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा जिलाधिकारी कार्यालय से प्रारंभ होकर जिला जेल चौकाघाट तक गया। इस दौरान होमगार्ड के जवानों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष किया। तिरंगा यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व मंडलीय कमांडेड होमगार्ड गिरिराज सिंह ने जिलाधिकारी को बुकें देकर स्वागत किया। इस अवसर पर गिरीश चंद्र कटियार मंडलीय कमांडेड रामनगर, बृजेश मिश्रा जिला कमांडेंट होमगार्ड, आलोक कुमार अपर जिलाधिकारी नगर, विपिन कुमार अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नित्यानंद पाण्डेय कंपनी कमांडर, रामनरेश राम, ओम प्रकाश, जय प्रकाश यादव, प्रदीप सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।