इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के दृष्टिगत पुलिस कार्यालय प्रांगण में मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने व जन जागरुकता हेतु व्यापक स्तर पर सहयोग करने तथा समुदाय, परिवार, मित्र एवं स्वयं को भी नशामुक्त रखने की पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जाय।उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के उपरान्त न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाए जाने व अपराध कर अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सुमित त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।