इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
वाराणसी। पुलिस आयुक्त द्वारा गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी तथा वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा धारा 137(2), 87 BNS बढ़ोत्तरी धारा 65(1) BNS व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना लालपुरपाण्डेयपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अफरोज पुत्र मो0 सुबेजान निवासी मोटपट्टी सिधौली थाना अशोक पेपरमिल जिला दरभंगा (बिहार) को मकबूल आलम रोड से हनुमान मंदिर के पास पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। साथ ही अपहृता/पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही थी।