Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Barabanki:किसानों को कृषि निवेश मेले में दी गयी जानकारी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

बाराबंकी। विकास खण्ड सिरौली गौसपुर परिसर में कृषि निवेश मेला एवं मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ जहां सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार ने डी0एस0आर0 विधि से धान की बुवाई से लागत में होने वाली बचत एवं उत्पादन में वृद्धि के साथ ही फलों एवं सब्जियों में आई0पी0एम0 की विभिन्न विधियों के बारे में कृषकों को विस्तार से बताया।कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं में अनुमन्य सुविधाओं के साथ यंत्रों पर अनुदान हेतु बुकिंग, टोकन एवं ई-लाटरी की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से किसानों को जानकारी दी गई। जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार ने खरीफ फसलों, फलों एवं सब्जियों में लगने वाले कीटों एवं बीमारियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हुये उनसे बचाव एवं उनके उपचार हेतु कीटनाशकों के बारे में अवगत कराया। खण्ड विकास अधिकारी ने जल जीवन मिशन एवं जल संरक्षण के विषय में अवगत कराते हुये ब्लाक स्तर से संचालित अन्य विकास योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने बताया कि समस्त योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने कृषकों से अपील किया कि कृषक नई तकनीकी के प्रयोग से अपनी लागत में कमी कर उच्च गुणवत्ता वाली खेती की ओर अग्रसर हों, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके। सरकार की सभी योजनाओं को पूर्ण पारदर्शिता से अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचाने हेतु सरकार कटिबद्ध है। इस दौरान रागी, सावां, कोदो आदि मिलेट्स मिनी किट का निःशुल्क वितरण भी किया गया जहां तमाम लोगों की उपस्थिति रही।