Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Ghazipur:मूसलाधार बरसात के चलते ग्राम न्यायालय जखनिया का प्रांगण हुआ जलमग्न।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जखनिया, गाजीपुर। मंगलवार की सुबह से हो रही मूसलाधार बरसात जखनिया के लिए आफत बनकर आई सुबह से हो रही भारी बरसात से जहां मुख्य सड़के जलमग्न हुई।वहीं कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया थाना अस्पताल सहित ग्राम न्यायालय में भी घुटने पर पानी लगने से लोग काफी परेशान रहे बरसात शुरू होने से पहले ही कस्बे के लोग नालियों की सफाई सहित सड़कों को सही करने की मांग कर रहे थे लेकिन प्रशासन द्वारा ध्यान न दिए जाने से अब हल्की बरसात भी जखनिया के लिए आफत बन जा रही है। कोतवाली भुडकुडा तहसील अस्पताल ग्राम न्यायालय पशु अस्पताल ब्लॉक कोई ऐसे सरकारी भवन नहीं है जहां चारों तरफ घुटने पर पानी नहीं लगा है। वहीं गाजीपुर—जखनिया मुख्य मार्ग ग्राम न्यायालय से लेकर पशु अस्पताल तक पूरी तरह जलमग्न है। क्षेत्रीय लोग अब यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें इस समस्या से निजात आखिर कौन दिलाएगा? उन्होंने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए क्षेत्र की समस्या जल्द दूर करने की मांग किया है।