इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। नगर के नईगंज तिराहा कुमार पेट्रोल पंप के सामने तेज डायग्नोस्टिक सेटर का भव्य उद्घाटन डॉ. अभय प्रताप सिंह के चाचा सूर्यनाथ सिंह जी ने फीता काट करके किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह डायग्नोस्टिक सेंटर पूर्वांचल की आधुनिकतम सिटी स्कैन और एमआरआई और डिजिटल एक्स-रे, अत्याधुनिक थ्रीडी, फोर डी अल्ट्रासाउंड मशीन सुविधा से युक्त कुशल रेडियोलाजिस्ट डॉ सुष्मिता सिंह एवं डॉ अंकुर सिंह एमडी पैथ व तकनीशियन द्वारा संचालित है, पूरे पूर्वाचल में पहली बार तीन टेक्स्ला की एमआरआई मशीन और 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन सेंटर में लगाया गया है जो हाई रेजोल्यूशन और बहुत कम रेडिएशन युक्त है। अब मरीजों को उच्च स्तर की डायग्नोस्टिक सुविधा के लिया कही अन्यत्र महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा।इस अवसर पर एसआरएस हॉस्पिटल व तेज डायग्नोस्टिक के डायरेक्टर डॉ.अभय प्रताप ने बताया कि एक सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटल के स्थापना के बाद समाज में आम जन की चिकित्सा सम्बन्धी आवश्यकताओं को देखते हुए उन्होंने उच्च गुणवत्ता युक्त डायग्नोस्टिक सुविधा का शुभारंभ करने का निर्णय लिया जहां पर सभी डायग्नोस्टिक सुविधाएं एक ही छत के नीचे सुलभ रहेगी। इस अवसर पर विनय सिंह, बृजेश सिंह मैनेजिंग का डायरेक्टर राजबहादुर सिंह प्रबंधक रचित सिंह (तेज) जितेंद्र सिंह, रूबल सिंह, दीपक, डॉ. अरुण कुमार मिश्रा, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. नेहा, डॉ. आशुतोष, डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. हरेंद्र देव सिंह, डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ. हरिनाथ यादव, डॉ. सुभाष सिंह डॉ. शैली निगम, डॉ. राहुल श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।