इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हरिपुर (मठिया) गांव में रविवार देर रात एक सरकारी टीचर पर करीब आधा दर्जन दबंगों ने हमला कर दिया दबंगों के हमले से टीचर को हाथ, पैर सहित शरीर के कई जगहों गम्भीर चोटें आई है। बीच-बचाव कर रहें गांव के एक ब्यक्ति का सर भी फूट गया। गुस्साए ग्रामीणों ने दबंगों के दो बाइक में आग लगा दी।हरिपुर (मठिया) गांव निवासी टीचर सुनील यादव अपने घर से करीब पाँच सौ मीटर दूर अपनी पाही/ पनपीसेट पर गये थे तभी तीन बाइक पर सवार होकर करीब आधा दर्जन की संख्या में दबंग वहां पहुंच गयें। सभी दबंग लोहे की राड,लाठी- डंडा से लैस थे और दबंगों ने ताबड़तोड़ टीचर पर हमला बोल दिया जिससे टीचर गम्भीर रूप से जख्मी हो गयें। दबंगों के हमले में बीच-बचाव में पहुंचे गांव के अशोक यादव का सर भी फूट गया।चीख- पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने दबंगों को दौड़ा लिया। ग्रामीणों का आक्रोश देख दबंग वहां से भाग निकले। दबंगों की दो बाइक मौके पर ही छूट गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक में आग लगा दिया। पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।