इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। मड़ियाहूं क्षेत्र के कैलावर में मंगलवार को श्री वासुदेव फाउण्डेशन द्वारा एम्बुलेंस व शव वाहन का लोकार्पण किया गया।यह सेवा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डा. आलोक यादव ने कहा कि यह समाज की सीधी सच्ची सेवा है।यह सोच कर कार्य करें तो सैकड़ों बुराईयां स्वत: समाप्त हो जायेगा। संस्था के बिहार प्रदेश अध्यक्ष यमुना प्रसाद ने कहा कि एक छोटा सा शुरू किया गया प्रयास लोगों के लिये इतना कारगर साबित होगा यह शायद संस्था के सदस्यों ने भी नहीं सोचा होगा। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा कि यह सेवा क्षेत्र के असहाय गरीबों के लिये नि:शुल्क 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर डा. अमर बहादुर यादव, विनय सिंह, गुलाब यादव, संरक्षक हरिशंकर यादव, जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, राहुल यादव, रामलखन साहनी, मोहित यादव, मानिक, रतन, सर्वेश सिंह, राहुल प्रजापति, आशीष आदि मौजूद रहे।