इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती के इस सत्र के परमानेंट प्रोजेक्ट प्रत्येक माह फ्री ओपीडी के तहत इस माह नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर एडवांस डेण्टल क्लीनिक नईगंज में मंगलवार को आयोजित किया गया।जिसमें 50 मरीजों ने अपना दन्त परीक्षण करवाया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में दंत, मुख एवं जबड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र यादव व दांत एवं मुख रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा यादव ने अपनी सेवा प्रदान की। शिविर में अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष गुप्ता, जोन चेयरपर्सन धीरज गुप्ता, संजीव गुप्ता, शिव कुमार साहू, अनिल अग्रहरि आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद व आभार सचिव नवीन मिश्रा ने व्यक्त किया।