Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:हजारों शिवभक्तों ने नागपंचमी पर की दण्डवत यात्रा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>हनुमान घाट से लेटते हुये जागेश्वर नाथ पहुंचे भक्तों ने किया जलाभिषेक।

जौनपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नाग पंचमी पर शुक्रवार को बोल बम दंडवत संघ द्वारा दंडवत यात्रा आयोजित किया गया। इस दौरान तमाम शिवभक्त आदि गंगा मां गोमती से जल भरकर दंडवत यात्रा करते हुए श्री 1008 बाबा जागेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक किये।

यह दंडवत यात्रा हनुमान घाट से प्रातः 7 बजे प्रारंभ होकर चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा, हनुमान मंदिर से मल्हनी रोड मोहल्ला आलमगंज स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम मंदिर पहुंचा। इस दौरान हर हर महादेव एवं बोल बम के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर आयोजन समिति के संस्थापक/अध्यक्ष सत्य नारायण केसरी, महासचिव श्रवण साहू, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रहरि सहित समस्त शिवभक्त उपस्थित रहे।