Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:अधेड़ की सांप के काटने से मौत।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

बरईपार, जौनपुर। सिकरारा थाना के भीलमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के हरिगांव निवासी मगरू राम गौतम 55वर्ष की सांप के काटने हुई मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति गुरुवार की शाम सात बजे के लगभग सीमेंटेड रोड से अपने घर को जा रहा था कि रास्ते में ही उसके पैर की अंगुली में सांप ने डस लिया डसने की सूचना परिजनों को बताया तो परिजन आनन फानन में फत्तू पुर झाड़फूक वाले के यहां ले गए जहा पर राहत न मिलने पर परिजन मछ्लीशहर में किसी निजी अस्पताल ले गए जहां ईलाज के दौरान बीती रात दस बजे के लगभग मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।