इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>चालक घायल, चार गाय व दो बछड़े की भी गयी जान।
सिरकोनी, जौनपुर। वाराणसी—लखनऊ राजमार्ग पर हौज टोल प्लाज़ा के पास अनियंत्रित होकर ट्रक पोल से टकराती हुई गड्ढे में चली गयी जिसमें 20 वर्षीय खलासी की मौत हो गयी तथा ट्रक में लदी 4 गायें तथा दो बछड़े भी मर गये।प्राप्त जानकारी के अनुसार औरैया जनपद के निवासी ट्रक चालक अकील 40 वर्ष पुत्र रहीस तथा खलासी आसिफ पुत्र लुकमान 20 वर्ष के साथ इटावा जनपद से 5 गाय तथा 3 बछड़ों को लादकर बिहार के चौसा बाजार में लगने वाले पशु मेले में जा रहा था।
रास्ते में ऊक्त स्थान पर अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे लगे संकेतक खम्भे से टकराते हुए गड्ढे में चली गयी। घटना में चालक व खलासी ट्रक में फंसे हुए थे। सूचना पर थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव तत्काल मयफोर्स मौके पर पहुंचकर चालक तथा खलासी को किसी तरह बाहर निकलवाया। दोनों को आनन—फानन में जिला चिकि त्सालय भिजवाया जहां पर चिकित्सक ने खलासी आसिफ को मृत घोषित कर दिया। वहीं चालक अकील की हालत भी गम्भीर बतायी गयी।