Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:घन्नेपुर चौराहे पर सैकड़ों युवकों ने आरक्षण बचाओ को लेकर किया प्रदर्शन, आवागमन रहा बाधित।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>एसडीएम व सीओ ने समझाकर समाप्त कराया प्रदर्शन।

चौकियां धाम, जौनपुर।मां शीतला चौकियां स्थित घन्नेपुर चौराहे पर बहुजन पार्टी का झंडा लिए युवकों ने बुधवार सुबह जुलूस निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। एसएडीएम सदर व सीओ सदर के पहुंचने पर काफी समझाने के बाद युवक माने और प्रदर्शन समाप्त किया। जानकारी के अनुसार घन्नेपुर चौराहे पर सुबह साढ़े 11 बजे बसपा का झण्डा हाथों में लिए सैकडों युवक घन्नेपुर चौराहा स्थित शाहगंज हाईवे पर विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। एससी—एसटी आरक्षण बचाओ बैनर के साथ जुलूस निकालते हुए युवक नारेबाजी करते हुए नज़र आए। इस दौरान शाहगंज हाईवे पर आवागमन बाधित रहा। लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, बंद करो, बंद करो के जमकर नारेबाजी किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान युवकों ने वाहनों को भी रोकने का प्रयास किया जिससे नोक—झोंक भी हुई।

हाइवे पर वाहनों की लम्बी कतारें लगी रहीं। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया। हल्का बल प्रयोग भी किया लेकिन युवक नहीं माने। स्थिति खराब होने की आशंका देख शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया।सूचना मिलने पर एसडीएम सदर व सीओ सदर मौके पर पहुंच गये।उच्चाधिकारियों ने समझाया। काफी समझाने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए वापस लौट गए। घन्नेपुर चौराहे पर पुलिस ने धीरे—धीरे आवागमन सामान्य किया। थोड़ी देर बाद वहां से हटकर प्रदर्शनकारी शीतला चौकियां के बड़ागर चौराहा पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। पुनः सूचना देकर एसडीएम तथा सीओ को बुलाया गया। वहां भी उच्चाधिकारियों ने समझाया थोड़ी देर बाद लोग शांत होकर रास्ता खाली किये।