Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को जेसीआई जौनपुर युवा ने राखी बांधकर मनाया रक्षाबन्धन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। रक्षाबंधन के बाबत जेसीआई जौनपुर युवा के अध्यक्ष आकाश केसरवानी की अध्यक्षता में नगर के वाजिदपुर तिराहे पर जनपद के लगभग 40 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर त्योहार मनाया गया। इस अनूठी पहल में जेसीआई युवा की महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनके प्रति सम्मान और भाईचारे की भावना व्यक्त किया। मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी देवेश सिंह ने कहा कि 'जेसीआई जौनपुर युवा द्वारा इस प्रकार का आयोजन न केवल पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाता है, बल्कि समाज में भाईचारे और सद्भावना की मिसाल भी पेश करता है। विशिष्ट अतिथि जीडी शुक्ल ने कहा कि 'ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के प्रति यह सम्मान का भाव हमारे कार्यों में और अधिक समर्पण की भावना को जगाता है। जेसीआई युवा का यह प्रयास सराहनीय है और हम इसके लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर उपस्थित मण्डल जेकॉम चेयरमैन गौरव सेठ और जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष मीरा अग्रहरी ने जेसीआई युवा के कार्यक्रम की सराहना किया। जेसीआई युवा की प्रथम महिला सौम्या केशरी, लेडी चेयरपर्सन आंचल जायसवाल, जूही वर्मा, रश्मि केसरवानी, ज्योति अस्थाना, पूजा प्रजापति ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को टीका लगाकर राखी बांधकर बधाई दी। इस अवसर पर सचिव मोहित श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अवनीश केसरवानी, अमन अस्थाना, राहुल प्रजापति, नीतेश साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में शुभम साहू ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।