इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
>फर्जी गैंगरेप के मुकदमे में बुआ—भतीजी हिरासत में।
झांसी। गत रोज प्रेमनगर थाना क्षेत्र बिजौली में एक किशोरी द्वारा 3 युवकों पर चलती कार में दुष्कर्म और जबरन शादी रचाने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस प्रकरण में पुलिस द्वारा गहनता से जांच पड़ताल की।किशोरी द्वारा लगाए गए आरोपों ओर साक्ष्य संकलन, सीडीआर पर पूरा मामला फर्जी साबित हुआ। इस पर पुलिस ने शिकायत करने वाली किशोरी और उसकी बुआ तथा उसके भाई को हिरासत में ले लिया है। देर रात पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत रोज बिजौली निवासी 17 वर्षीय किशोरी और उसकी बुआ ने प्रेमनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसी के गांव का रहने वाला युवक अपने साथियों के साथ उसे चार पहिया गाड़ी में ले गया और शादी रचाकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसे करौंदी माता मंदिर पर छोड़ कर भाग गए।एसएसपी ने बताया कि पीड़िता के लगा तार बदल रहे बयानों और उसके द्वारा बताए गए स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और सीडीआर निकाली गई तो किसी भी साक्ष्य का पीड़िता के बयानों में मेल नहीं हो सका। पीड़िता सुबह की जिस स्थान की घटना बता रही वहां रहने वाले ग्राम प्रधान के घर के बाहर लगे सीसी टीवी फुटेज देखे गए तो सुबह 7 बजे से 11 बजे तक वहां कोई चार पहिया गाड़ी नहीं आई। वहीं उन्होंने बताया कि बिजोली में स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो किशोरी खुद ऑटो में बैठकर झांसी जेल चोराहा आई। यहां उसके खुशी पुरा जाकर खरीददारी की। आने जाने के दौरान किला पर जाने के दौरान सभी जगह के सीडीआर, सीसीटीवी फुटेज आदि सहित ऑटो चालकों के बयानो के बाद घटना असत्य पाई गई।जब पीड़िता और उसकी बुआ से गहराई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उसके भाई मनीष परिहार द्वारा गांव के युवकों को फर्जी फसाकर उनसे रुपए ऐंठने के लिए यह षड्यंत्र रचा था। उन्होंने बताया कि किशोरी और उसकी बुआ फूलवती तथा भाई मनीष को फर्जी गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराकर निर्दोषों को जेल भिजवाने के प्रयास में हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है।