इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
महराजगंज, रायबरेली। अनुसूचित जाति—जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर और उपवर्गीय फैसले के विरुद्ध महराजगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी राजित राम गुप्ता को राष्ट्रपति संबोधित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए अधिवक्ताओं ने बताया कि अनुसूचित जातियों, जनजातियों को प्रदत्त आरक्षण में उप वर्गीकरण किए जाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को तत्काल वापस लेकर पूर्व स्थिति में रखे जाने सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजित राम गुप्ता को राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सौंपा गया है। इस अवसर पर अधिवक्ता देवी प्रसाद, छोटे लाल, राधेश्याम, अर्जुन पासी, प्रदीप श्रीवास्तव, मोहन सिंह, सियाराम, राधे लाल, प्रेमचंद्र, रमेश, अंकित मौर्य, प्रताप मौर्य, श्याम लाल सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।