इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
डलमऊ, रायबरेली। एक डंफर ने स्कूली बच्चों से भरी वैन को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बच्चे स्कूली वैन में सवार थे। बच्चों की चीख पुकार सुनकर आस—पास के लोग जमा हो गए और वैन से बच्चों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।घटना शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे की है। मुराई बाग कस्बे में स्थित डलमऊ पब्लिक स्कूल की स्कूली वैन कुटिया चौराहा से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी तभी कंधरपुर साधन सहकारी समिति के पास सामने से आ रही डंपर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन के एयर बैग खुल गये जिसमें कई बच्चे घायल हो गये। घायलों में अविनाश, आर्य, अंश कुमार, कुलदीप यादव, यश तिवारी घायल हो गये जिन्हें एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों ने टक्कर मारने वाले डंपर एवं उसके चालक को पकड़ लिया है। सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। वहीं घायल बच्चों का उपचार करने के बाद उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों की मानें तो घटना के समय वैन में एक दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे।