Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Shravasti:श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की पूजा-अर्चना।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>पुलिस लाइन में धूमधाम से मनायी गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी।

श्रावस्ती। जनपद के भिनगा मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।इस भव्य कार्यक्रम का जिलाधिकारी अजय द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने पुलिस लाइन में स्थित मंदिर में विधि-विधान से पूजन अर्चन किया तथा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान पुलिस लाइन में भगवान श्रीकृष्ण की लीला से संबंधित झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। जिलाधिकारी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सभी के मंगल भविष्य की कामना की और कहा कि जनमाष्टमी का यह पर्व सभी के जीवन में हर्षाेल्लास लेकर आये। भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से हर घर आंगन में खुशहाली हो, समृद्धि और संपन्नता आए। सभी के हृदय में सत्य और साहस, धर्म और कर्म के साथ आत्मबल की भावना विकसित हो। पुलिस अधीक्षक ने जन्माष्टमी के पर्व पर सभी को शुभकामना देते हुये पुलिस परिवार को उनके द्वारा आयोजित किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बधाई दिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण यादव, अतुल चौबे, क्षेत्राधिकारी लाइन, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।