इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के जंगमबाड़ी स्थित एक होटल में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा निवासी 45 वर्षीय वेंकट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. होटल कर्मियों की सूचना के बाद गुरुवार की सुबह पहुंची पुलिस शव को फंदे से नीचे उतार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी. होटल में कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे जान देने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। हालांकि पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
>बुक कराया था दो कमरे।
होटल कर्मियों ने बताया कि दक्षिण भारतीय पर्यटक वेंकट एक बैग लेकर होटल में आया था उसने दो कमरे बुक कराए थे। होटल में आते ही अपने कमरे के बारे में पूछा। फिर, रजिस्टर में नाम और रहने का स्थान लिखवा कर बोला कि हम वाशरूम से होकर आते हैं तो आईडी प्रूफ वगैरह जमा करेंगे। इसके बाद वह नहीं आया गुरुवार की भोर में जब स्टाफ गया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कर्मी ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई हलचल नहीं हुई।इस पर सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस आई तो दूसरी चाबी से कमरे का लॉक खोला गया। कमरा खुलने पर वेंकट का शव पंखे के सहारे फंदे से लटका हुआ मिला। होटल स्टाफ ने बताया कि वेंकट दो रूम बुक करने को कहा था। उसका कहना था कि एक कमरे में मां-बाप रहेंगे और एक में वह खुद रहेगा। मगर, उसके मां-बाप नहीं आए। वेंकट के कमरे से उसका कोई आईडी प्रूफ और मोबाइल भी नहीं मिला। पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।