इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
वाराणसी।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी०, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज,पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज अभिषेक यादव, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी श्यामजीत के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों एवं वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंहके निर्देशन में उ0नि0 धनन्जय मिश्रा मय हमराह हे0का0 राजेन्द्र कुमार, का0 समर बहादुर, का० शिवकुमार थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी के प्लेट फार्म नम्बर 8/9 पर पूर्वी छोर नाम पट्टिका के पास से एक व्यक्ति हिमांशु कुमार पुत्र विजय शंकर सिंह निवासी ग्राम चैनपुर थाना वारिसलीगंज जिला नवादा (बिहार) के पिट्ट बैग तथा ट्राली बैग से 48 फ्रुटी, 8 पीएम गोल्ड अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 एमएल प्रत्येक कीमत 120 रु तथा 10 बोतल ब्लैण्डर प्राइड प्रत्येक बोतल कीमत 920 रु0 और 10 बोतल, बकार्डी लेमन प्रत्येक कीमत 840 रु0 अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी के आधार से थाना स्थानीय पर उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की गयी।