इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन और एडीसीपी महिला अपराध के नेतृत्व में महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलम्बन के दृष्टिगत महाभियान चलाया गया। यह अभियान सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को वाराणसी के सभी थानों की एंटी रोमियो टीम दरोगा मुख्य आरक्षी/आरक्षी अपने बीट क्षेत्रमें भ्रमणशील रहकर महिलाओं एवं बालिकाओं एवं बच्चों को आत्म सुरक्षा एवं महिला सम्बन्धित कानूनों तथा सरकार द्वारा महिलाओं के सम्बन्ध में चलायी जा रही जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं, हेल्प लाइन लाइन नम्बरों तथा थाना क्षेत्र में कार्यरत आगन बाड़ी एवं ग्रामीणजन को एकत्रित कर जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में एडिशनल डीसीपी महिला और अपराध ममता रानी ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट वाराणसी की पुलिस प्रतिबद्ध है और लगातार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान थाना चोलापुर के चांदपुर चौकी की एंटी रोमियो टीम कॉस्टेबल सुनीता, विमला और सुमन ने महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उनको जागरूक किया।