Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:कजगांव के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में लगा जिरियाट्रिक शिविर।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कजगांव में मंगलवार को जिरियाट्रिक शिविर लगा जहां आये समस्त लोगों को चिकित्साधिकारी डा. चन्द्र प्रकाश पाण्डेय व अध्यक्ष फार्मासिस्ट राजेश यादव ने विभिन्न रोगों की जानकारी दिया।साथ ही उपाय के बारे में बताते हुये दवा भी दिया। इस मौके पर मौजूद योग प्रशिक्षक पुरूष जगदीश यादव व योग प्रशिक्षका नीतू यादव ने विभिन्न रोगों में लाभकारी आसन व प्राणायाम कराया। साथ ही आहार—विहार के बारे में जानकारी भी दिया। इस अवसर पर महेन्द्र सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।