Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Varanasi:एसीपी कैंट कर रहे जनसुनवाई के माध्यम से जनसमस्या को निस्तारित।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

वाराणसी। युवा एसीपी कैंट विदूष सक्सेना जन सुनवाई कर जनता के समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य कर रहे हैं।एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि प्रतिदिन जनसुनवाई किया जाता है। प्राप्त प्रार्थना पत्र संबंधित थानों को प्रेषित कर मामले के निस्तारण पर जोर दिया जा रहा है। प्रार्थना पत्र का समय समय पर फीड बैक लिया जा रहा है जिससे किसी भी प्रकार का हीला—हवाली न हो सके।