इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
बहराइच। जनपद के महाराज सिंह इंटर कालेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक श्याम करन टेकड़ी वाल रहे। आयोजित कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आत्म निर्भर भारत विषय परविद्यार्थियों के मध्य निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त संवाद भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में प्रवक्ता आनंद मोहन प्रधान, अरविंद कुमार वर्मा,अभय प्रताप सिंह रहे। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र और ट्राफी प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता आरएस पाण्डेय ने किया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधाना चार्य डॉ. शिवेंद्र सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।